बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बेखौफ अपराधियों ने वाहन चालक को मारी गोली, पिकअप लेकर हुए फरार - bihar news

एसआई राम गोपाल ने कहा कि वाहन चालक समान लेकर दिनारा जा रहा था. बीच रास्ते में अपराधियों ने वाहन को रोककर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे गोली मार दी.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jan 21, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:41 PM IST

रोहतासःजिले में बेखौफ अपराधियों ने वाहन चालक को गोली मारकर पिकअप लूटकर फरार हो गए. घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कोल्हा गांव की है. चालक शमसुद्दीन पिकअप पर सामान लादकर दिनारा जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

चालक की हालत सामान्य
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. चालक पटना के सिल्वर गोपालपुर का रहने वाला है.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
एसआई राम गोपाल ने कहा कि वाहन चालक समान लेकर दिनारा जा रहा था. बीच रास्ते में अपराधियों ने वाहन को रोककर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने उससे पैसे भी छीन लिए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details