रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में (Crime in Rohtas) अपराधियों के हौसले बुलंद है. दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर एक युवक की हत्या (Shot Dead Youth in Rohtas) कर दी. घटना संझौली नटवार थाना क्षेत्र के बक्सर कैनाल धनकुटिया टोला के नजदीक की है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस में JAP का विलय करेंगे पप्पू यादव! सभी प्रकोष्ठों को किया भंग
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र 27 से 28 साल बताई जा रही है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दो घंटे तक तो नटवार और संझौली सीमा के मामले को लेकर शव सड़क पर पड़ा रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली युवक के सिर में मारी गई है.
'शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. युवक के शव की शिनाख्त को लेकर सोशल मीडिया के कई ग्रुपों में उसकी फोटो भेजी गई है. हत्या के पीछे मामला क्या है. यह युवक की शिनाख्त के बाद ही पता चलेगा.'- जांच अधिकारी
ये भी पढ़ें-मोतियाबिंद कांड: मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज, बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप