बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर - ईटीवी रोहतास न्यूज

बिहार के रोहतास से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधियों ने दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार (Darigaon SHO Diwakar Kumar) को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष NH पर लूटपाट की सूचना पर रेड करने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनको गोली मर दी और मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Criminals shot Darigaon SHO Diwakar Kuma
Criminals shot Darigaon SHO Diwakar Kuma

By

Published : Feb 3, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:57 AM IST

सासाराम: बिहार में बेखौफ अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि अब वे पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के दरिगांव थाना (Darigaon police station) क्षेत्र के एनएच-2 का है. यहां लूटपाट की सूचना पर पहुंचे दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals Shot Darigaon SHO Diwakar Kumar). घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरिगांव थाना के एसएचओ दिवाकर कुमार को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर समृद्धि होटल के समीप तीन की संख्या में बदमाश आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जैसे ही थानाध्यक्ष मौके वारदात पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान भाग निकले के क्रम में थानाध्यक्ष को हथेली में गोली गई.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में बदमाशों की एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. सर्किल इंस्पेक्टर ईश्वर आनंद पाल की माने तो घटना अहले सुबह की है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details