रोहतास:जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए. करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले वकील राय सासाराम के आईडीबीआई ब्रांच से पांच लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने वकील राय और उनके बेटे की बाइक में बिजली ऑफिस के पास टक्कर मार दी और पैसे लेकर फरार हो गए.
साढ़े चार लाख रुपये की लूट
वकील राय ने बताया कि उन्होंने बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद साढ़े चार लाख झोले में रखा था और पचास हजार दूसरी जगह रखा था. जिसकी वजह से बाकी पैसे उनके पास सुरक्षित हैं.