बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : घरवालों को बंधक बनाकर भीषण डकैती - मामले की छानबीन

6 से 8 की संख्या में अपराधी घर में जबरन घुस आए. अपराधियों ने पहले घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाया और उनके लाथ मारपीट की.घर में रखे नकदी के अलावा टीवी, कपड़ा, बर्तन सहित लाखों के सामान लूट लिए.

किसान का घर

By

Published : Jun 4, 2019, 11:15 AM IST

रोहतास: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला शिवसागर इलाके का है. यहां अपराधियों ने एक किसान के घर में घुसकर मार-पीट की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए.

किसान के घर में लूट

घटना शिवसागर इलाके के मोर गांव की है. बीती रात 6 से 8 की संख्या में अपराधी घर में जबरन घुस आए. अपराधियों ने पहले घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाया और उनके साथ मार-पीट की. फिर घर में तोड़-फोड़ की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के लोगों को छुड़ाया.

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित की आंखो देखी
एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गए. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे लोग जब रात में सो रहे थे तभी अपराधी जबरन उनके घर में प्रवेश कर उनको बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए घर में रखे नकदी के अलावा टीवी, कपड़ा, बर्तन सहित लाखों के सामान लूट लिए.

किसान के घर में लूट

पुलिस कर रही अनुसंधान
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घर अर्धनिर्मित है. किसान का घर चारों तरफ से खुला हुआ है. इस कारण अपराधियों को लूटपाट में आसानी हुई. पुलिस कांड के अनुसंधान में लग गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details