रोहतास: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला शिवसागर इलाके का है. यहां अपराधियों ने एक किसान के घर में घुसकर मार-पीट की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए.
घटना शिवसागर इलाके के मोर गांव की है. बीती रात 6 से 8 की संख्या में अपराधी घर में जबरन घुस आए. अपराधियों ने पहले घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाया और उनके साथ मार-पीट की. फिर घर में तोड़-फोड़ की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के लोगों को छुड़ाया.