रोहतास: प्रदेश में अपराध चरम पर है. जिले में बीते दिनों रंगदागी मांगने को लेकर हत्या का ममला अभी थमा भी नहीं था कि बिक्रमगंज में 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
रोहतास में अपराध बेलगाम, 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - rohtas police
हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पिता-पुत्र के बीच जमीन विवाद को लेकर कई दिनों से झड़प चल रही थी.
मृतक की शिनाख्त सिद्धनाथ मिश्र के रुप में हुई है. वहीं, हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पिता-पुत्र के बीच जमीन विवाद को लेकर कई दिनों से झड़प चल रही थी. वहीं, इस मामले में परिजनों का कहना है कि जब वह घर पर पहुंचे तो सिद्धनाथ मिश्र को गोली लगी थी और मृत पड़े थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इसकी जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक वह इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.