रोहतास:जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाने के खिड़की घाट मोहल्ले की है जहां बेखौफ बाइकसवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि सासाराम के नगर थाना के खिड़की घाट और नवरत्न बाजार के पास बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे पूरे बाजार में दहशत फैल गई. दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भागने लगे.
बीच बाजार में अपराधियों ने की दिनदहाड़े फायरिंग ये भी पढ़ें-बक्सर: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी, अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे लोग
मौके से एक बाइक और दो खोखा बरामद
दिनदहाड़े हुए इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से अपराधियों की एक बाइक और दो कारतूस का खोखा बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक बाजार और कारोबारियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह फायरिंग की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.