रोहतास: बिहार में चुनावी गतिविधियों के बीच क्राइम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं रोहतास जिले में भी अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां वेस्ट बंगाल के ईलमनगर से यूपी में एक शादी समारोह में शिकरत करने जा रहे स्कॉर्पियो सवार फैमिली से बेखौफ बदमाशों ने स्कॉर्पियो सहित उनके सारे सामान लूट लिए और फरार हो गए.
रोहतास में बेखौफ हुए अपराधी, मारपीट कर लूट ली स्कॉर्पियो, जांच में जुटी पुलिस - रोहतास समाचार
रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. यहां शादी समारोह में शिकरत करने जा रहे फैमिली से बदमाशों ने मारपीट कर स्कॉर्पियो सहित उनके सारे सामान लूट लिया और फरार हो गए.
स्कॉर्पियो सवार लोगों के साथ की गई मारपीट
वारदात के बारे में बताया जाता है कि बोलेरो सवार 7 अपराधियों ने स्कॉर्पियो को पहले तो ओवरटेक कर घेर लिया. तथा उसे रुकवा कर स्कार्पियो सवार लोगों के साथ मारपीट की. बाद में सारा सामान सहित स्कॉर्पियो लूटकर अपराधी भाग निकले. डरे सहमे पीड़ित ने अपने साथ हुए वारदात की शिकायत सूर्यपुरा थाना में की है.
जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
सूर्यपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत की है. आवदेन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अपरधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.