रोहतास:इन दिनों आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. काराकाट इलाके के सकला गांव में समोसे के पैसे के विवाद में मिठाई दुकानदार दो भाइयों को गोली मार दी गई. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें:नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
दो भाइयों को मारी गोली
इस घटना में बड़े भाई 26 वर्षीय रौशन कुमार नामक दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा भाई अरुण कुमार का इलाज विक्रमगंज के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि समोसा के पैसा को लेकर दुकानदारसे विवाद हो गया था. इसी विवाद में सकला गांव के ही दो युवकों ने दुकान पर आकर मिठाई दुकानदार दो सगे भाइयों को गोली मार दी. गोली लगने से बड़े भाई रौशन की दुकान में ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं घायल अरुण की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित
एक अपराधी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. बता दें कि मिठाई दुकानदार नत्था बिगहा का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.