बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में पूर्व सैनिक को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली - रोहतास क्राइम

बिहार के रोहतास में अपराधियों को पुलिस का खौफ क्यों नहीं है. दो-दो जगहों पर गोलबारी की वारदातओं को जिले में अंजाम दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

rohtas
rohtas

By

Published : Oct 5, 2021, 7:32 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती (Crime In Rohtas) दी है. जिले में दो-दो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. आज बेखौफ अपराधियों ने अगरेर थाना के बैजला के पास एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी. घटना में प्रमोद कुमार घायल हो गए हैं. गोली उनके पांव में लगी है. उन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.


ये भी पढ़ें- रोहतास में युवक की हत्या से सनसनी, सुनसान जगह पर बुलाकर गोलियों से भूना


वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि संझौली थाना के मसोना के रहने वाले स्व. विमल सिंह के 30 साल के पुत्र प्रमोद कुमार सासाराम की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. प्रमोद के पांव में 2 गोलियां लगी हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल पूर्व सैनिक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

यहां यह बताना भी जरूरी है कि आज ही बिक्रमगंज थाना के रेलवे स्टेशन के पास अपराधियो ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को अपराधियों ने रेलवे स्टेशन के समीप गोली मारी. जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है.

मृत युवक बिक्रमगंज के धारुपुर वार्ड संख्या 21 का निवासी मुरारी प्रसाद सिंह का 37 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल अभी घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सवाल उठता है कि आखिर अपराधियों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है. दो-दो वारदातओं को जिले में अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details