रोहतास: जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह की गैंगवार में हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुजीत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
दिन दहाड़े सुपारी किलर के नाम से मशहूर कुख्यात की हत्या, इलाके में सनसनी - crime in rohtas
जिले में हुए गैंगवार में कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मामले के बाद से कई थाने की पुलिस मौका-ए-वारदात पर मौजूद है.
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तलाव के बढ़ईयाबाग का है. यहां गैंगवार में सुजीत सिंह की गोलियों से भूनकर हत्याकर दी गई है. दूसरे गैंग के अपराधियों ने सुजीत को गोलियों से छलनी कर बंदूक लहराते हुए फरार हो गए.
सुपारी किलर था सुजीत
पुलिस के मुताबिक सुजीत सुपारी किलर के नाम से मशहूर था. औरंगाबाद निवासी सुजीत ने कई लोगों की हत्या की हुई है. कुख्यात सुजीत उस समय चर्चा में आया, जब उसने सासाराम के एक पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की अमरा तालाब चौक पर ही दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले साल इसकी गिरफ्तारी कैमूर जिले में हुई थी. कुख्यात जमानत पर रिहा हुआ था.