बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में कुख्यात खनन माफिया मोती यादव गिरफ्तार, दर्जनों कांड में है मामला दर्ज - अपराधी मोती यादव गिरफ्तार

पुलिस ने कुख्यात खनन माफिया मोती यादव को अरेस्ट किया है. उस पर दर्जनों कांड में मामला दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी आशीष भारती के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया था.

criminal moti yadav arrested in rohtas
criminal moti yadav arrested in rohtas

By

Published : Feb 1, 2021, 8:53 PM IST

रोहतास:जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात खनन माफिया मोती यादव को अरेस्ट किया है. मोती यादव पर दर्जनों कांड में मामला दर्ज है और वो फरार चल रहा था.

"गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मोती यादव 11 कांडों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी आशीष भारती के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अमरा तालाब के पास एक किराये के मकान से मोती यादव की गिरफ्तारी की गई."- संजय कुमार, एएसपी

पेश है रिपोर्ट

कई मामलों का हो सकता है खुलासा
इसके अलावा एएसपी संजय कुमार ने बताया कि खनन माफिया की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी. लेकिन गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही कई बड़े मामले का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- संगीन मामलों में फरार अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

कई मामले में था आरोपी
बताया जा रहा है कि मोती यादव कई अवैध क्रशर का संचालन भी करता था. इसका विरोध करने पर वो ग्रामीणों पर फायरिंग भी कर देता था. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने का भी वो आरोपी रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details