रोहतास: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. लगातार रोहतास में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तलाव गांव का है. जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.
रोहतास: घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या
रोहतास में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
बताया जाता है कि महिला घर में अकेली थी. तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की खबर स्थानीय लोगों ने दी. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जांच में पुलिस
इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष ने ईटीवी भारत संवाददाता को दी. जिसमें बताया गया कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने ये भी कहा कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच हो रही है.