रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिसकर्मियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अपराधी को कोविड जांचको ले जाने के दौरान एक अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार (Criminal Escaped from Police Custody in Rohtas) हो गया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. घटना जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र की है. युवक को पाइप चुराते हुए गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें-कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका
पुलिस गिरफ्त से चोर हुआ फरार:मिली जानकारी के मुताबिक राहुल राज नामक एक युवक को रविवार को सासाराम के नगर थाना की पुलिस ने नल जल योजना का पाइप चुराते गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद जब उसे कोविड की जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया जा रहा था. इसी दौरान हाथ में लगे हथकड़ी को खिसका कर, वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.