पूर्णिया: पूर्णिया में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी आम आदमी तो दूर पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं. जिले में अपराधी को पकड़ने गए पुलिस के जवान पर हमला कर घायल कर दिया गया. हालांकि सिपाही ने घायल अवस्था में ही अपराधी को धर दबोचा.
पेट में लगा हुआ था चाकू, फिर भी जान पर खेल कर सिपाही ने अपराधी को धर दबोचा
पूर्णिया में गिरफ्तार करने गए सिपाही पर अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि सिपाही ने घायल अवस्था में ही उसे धर दबोचा. लेकिन घायल सिपाही को पुलिस की गश्ती टीम रास्ते में ही छोड़ कर पहले अपराधी को अपने साथ थाने ले गई.
अपराधी ने पेट और गले पर किया चाकू से हमला
घटना मुफस्सिल थाना के भोगा भटगावा गांव की है. जहां पुलिस पर अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया. अपराधी को गिरफ्तार करने गए पुलिस के दो जवान पर चाकू से हमला किया गया. अपराधी ने एक के पेट में तो दूसरे के गर्दन पर हमला किया. इस हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है.
गश्ती टीम की घोर लापरवाही
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने घोर लापरवाही की है. पुलिस की गश्ती गाड़ी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाए, घायल अवस्था में छोड़ पहले अपराधी को थाने ले गई. हालांकि इस घटना के सम्बंध में थाना अध्यक्ष मदन कुमार ने ज्यादा कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. घायलों के बारे में जानकारी दी. घायल सिपाही का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनो कर्मी खतरे से बाहर हैं. एक पुलिस कर्मी पर गले पर वार कर जान से मारने की कोशिश की गई. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए.