रोहतास (राजपुर):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकसी बरत रही है. इसको लेकर जिले के राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एसएसबी टीम के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया.
11 जिंदा कारतूस बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सशीन शर्मा ने थाना क्षेत्र के दारेखाप गांव निवासी तेजपाल चौधरी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान अवैध एक नाली राइफल, दो देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और तीन खोखा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.