रोहतास : बिहार के रोहतास में बेलगाम हुए अपराधी ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है, जहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है युवक को दो गोलियां मारी गई हैं. दो गोली लगने की वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है. इस घटना के बाद गांव में तनाव है.
Rohtas Crime : रोहतास में जमानत पर छूटे बदमाश ने चचेरे भाई को गोली से उड़ाया, वारदात से गांव में तनाव - रोहतास में बेलगाम हुए अपराधी
बिहार के रोहतास में जमानत पर छूटे बदमाश ने मामूली बात पर चचेरे भाई को गोली से उड़ा दिया. एक के बाद एक दो फायर कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी. वारदात से गांव में तनाव का वातावरण है.
Published : Aug 31, 2023, 1:51 PM IST
ये भी पढ़ें-Eight terrorists arrested in Jammu: जम्मू में दशकों से फरार आठ आतंकवादी गिरफ्तार
रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि मृतक की पहचान स्वर्गीय राम जी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान आपस मे विवाद हो गया और इस विवाद में रविंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना की सूचना आनन -फानन में मृतक के चाचा ने पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जमानत पर छूटे आरोपी ने मारी गोली : वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही एक अपराधी प्रवृत्ति के शख्स पर लगाया है. बताया जाता है कि हत्या का आरोपी हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया था. पुलिस फिलहाल तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पूरे मामले पर नोखा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि ''युवक की गोली मार हत्या का मामला सामने आया है. परिजन मृतक के चचेरे भाई उमेश सिंह पर ही गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल वह मौके से फरार है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.''