रोहतासःबिहार के रोहतास में हत्या का मामला सामने आया है. युवक को मारकर मकई खेत में शव को फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःBihar News : 'उसे नहीं पता था कि बीवी ही कर रही थी उसका कत्ल..' लुटेरी दुल्हन की साजिश का शिकार हो गया पति
रविवार को मिला शवः घटना जिले के अकोढ़ीगोला के चांदी गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान नंदकिशोर उर्फ छोटू कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. रविवार को गांव के लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन दौड़कर घटनास्थल पहुंचे. युवक का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे.
"छोटू का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पता नहीं किसने मारकर फेंक दिया. लोगों के द्वारा सूचना मिली की छोटू का शव मक्के की खेत में पड़ा हुआ है. शरीर पर जख्म के निशान हैं. किसी ने हत्या कर दी है."-बृज किशोर, मृतक का भाई
मारकर मकई खेत में फेंकाः घटना के बारे में परिजनों ने से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पता नहीं किसने मारकर मकई खेत में फेंक दिया. युवक के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इधर, परिजनों के बयान पर पुलिस जांच में जुट गई है. आशंका है कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
"मक्के के खेत से युवक का शव बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. आपसी रंजिश में हत्या की आशंका है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन की जा रही है." -थानाध्यक्ष अकोढ़ीगोला