पटना: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में वृद्धि होने लगी है. ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आ रहा. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया. वहीं, इस बीच कुछ आक्रोशितों ने पुलिस की गाड़ी पर ही पथराव कर दिया. घटना में पुलिसिया वाहन से शिशे टूट गए. मामला जिले के बंजारी इलाके का है.
Road Accident in Rohtas: रोहतास में युवक की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन पर किया पथराव, तोड़े शीशे - रोहतास न्यूज
रोहतास में शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया.
Published : Oct 28, 2023, 9:02 PM IST
इसे भी पढ़े- Bihar Road Accident: रोहतास में पिकअप वैन 70 फीट खाई में गिरी, तीन की मौत, 19 घायल
घटना स्थल पर ही मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी मे दुर्गा मन्दिर के समीप ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर मे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवको को धक्का मार दिया, जिसमें बाइक चालक सूरज चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं जीतन पाल और नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. उग्र ग्रामीणों का कहना है कि रोहतास थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी कुछ दूरी पर ही खड़ी थी. लेकिन सूचना देने के बाद भी वे घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.
पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी:इसी बात से आक्रोशित होकर रोहतास थाने की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई. इस बीच उनकी पेट्रोलिग गाड़ी पर कुछ उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई. वहीं रोहतास थानाध्यक्ष कुमार धर्मेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.
"घटना की जानकारी मृतक और घायल के परिजनों को दी गई है. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है." - धर्मेंद्र सिंह, रोहतास थानाध्यक्ष