रोहतास:बिहार के रोहतास में सुसाइड का मामला सामने आया है. युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली. रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना डेहरी मुफस्सिल इलाके के महादेव गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रोहतास में युवक ने की आत्महत्या:युवक की पहचान जमुहार गांव के 28 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है. वह मजदूरी करता था.उसकी शादी तीन साल पहले दिनारा इलाके में नेहा नाम की लड़की से हुई थी. बताया जाता है की शादी के बाद से ही पति और पत्नी में विवाद चल रहा था. जिस कारण उसे शराब की लत भी लग गई थी. वहीं पति के शराब के लत के कारण पत्नी भी ससुराल आना नहीं चाहती थी. जिस कारण विवाद बढ़ता चला गया.
शादी के बाद से युवक तनाव में रहता था: ग्रामीणों के मुताबिक मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन पत्नी वापस ससुराल आने को तैयार नहीं थी. जिस कारण युवक तनाव में रहता था. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही मनीष को लड़की रंग के कारण पसंद नहीं थी. जिस कारण वह हमेशा तनाव में रहता था. अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था.
मृतक की बहन मीनू कुमारी "उसके भाई और भाभी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. जिस कारण वह तनाव में रह रहा था. संभवतः इसी तनाव के कारण उसने खुदकुशी कर ली होगी."