बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime : भाभी ने मछली फ्राई नहीं परोसा.. तो देवर ने पीट-पीटकर ले ली जान - Rohtas News

रोहतास में मछली के लिए महिला की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, एक शख्स ने अपनी भाभी से तली हुई मछली मांगी. जब भाभी ने मछले देने से इंकार कर दिया तो देवर ने कुदाल की बेंत से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में हत्या
रोहतास में हत्या

By

Published : Aug 1, 2023, 1:25 PM IST

रोहतास में महिला की हत्या

रोहतास : बिहार के रोहतास में हत्या का एक अजीब वाकया सामने आया है. दरअसल, यहां देवर को जब उसकी भाभी ने खाने में मछली नहीं परोसी तो उसने अपना आपा खो दिया और भाभी पर कुदाल की बेंत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले से महिला की तत्काल मौत हो गई. यह घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव की है. मृतक महिला का नाम सोना देवी है. वहीं आरोपी देवर की पहचान टेसशलाल के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें :Murder In Rohtas: पैसे की खातिर बेटे ने मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद फरार

रोहतास में मछली फ्राई के लिए हत्या : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सोना देवी अपने घर में मछली तल रही थी. इसी बीच उसका देवर टेशलाल पहुंचा और मछली खाने की जिद करने लगा. जब भाभी ने मछ्ली देने से इंकार कर दिया, तो वह गुस्से में मारपीट करने लगा. मारपीट में बीचबचाव करने में महिला का बेटा भी घायल हो गया. महिला के दूसरे बेटे पप्पू ने बताया कि इसके बाद वह अपने भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा. इस दौरान रास्ते में फिर चाचा मारपीट करने पहुंच गए.

"बीच रास्ते में घेर कर चाचा ने कुदाल के बेंत से मम्मी के सिर में पीछे से मार दिये. मां की वहीं पर मौत हो गई. फिर भी उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मारपीट में चार-पांच लोग घायल हो गए". - पप्पू कुमार, मृत महिला का बेटा

कुदाल के बेंत से की थी पिटाई : पप्पू ने बताया कि मारपीट में उसे भी चोट आई है. वहीं टेशलाल भी घायल हुआ है. वहीं चौकीदार ने कृष्णा कुमार ने बताया कि "इनलोगों का आपसी विवाद हुआ था. इसी को लेकर सभी इलाज कराने सदर अस्पताल जा रहे थे. इसी बीच फिर मारपीट होने लगी और एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला गया".मृतक सोना देवी मारपीट में घायल अपने बेटे का इलाज कराने जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details