रोहतास:रोहतास पुलिस की शर्मनाक हरकत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस एक नाबालिग को हथकड़ी पहनाकर उसे कोविड टेस्ट कराने अस्पताल ले जा रही थी. यह वायरल वीडियो दरिहट थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां एक नाबालिग को हाथ में हथकड़ी पहना कर पुलिस दिनभर घूमाती रही. वैसे नाबालिगों के साथ पुलिस के व्यवहार को लेकर कानून में और भी सख्त प्रावधान हैं. जिसकी रोहतास पुलिस ने सरेआम कानून धज्जियां उड़ाई है.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: रोहतास में बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, नवादा की पुलिसकर्मी की बेटी से किया था रेप का प्रयास
रोहतास में पुलिस ने नाबालिग को लगाई हथकड़ी:बताया जाता है कि 29 दिसंबर 2022 को मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने एक FIR दर्ज किया गया था. पुलिस ने दरिहट के नंद टोला हुरका से एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया था. साथ में एक अन्य वयस्क कैदी को भी पकड़ा था. वयस्क कैदी और नाबालिग को एक ही रस्से में हथकड़ी से बांधकर गांव से थाना लाया गया. जिसके बाद वहां से जिला मुख्यालय सासाराम लाकर सदर अस्पताल में कोविड जांच करवाई गई. फिर उसे जुवेनाइल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया और बाल सुधार गृह में भेज दिया गया.
"पुलिस कोविड टेस्ट करने के लिए दो लोगों को लेकर सदर अस्पताल लेकर आयी थी. जिसमें एक नाबालिग कैदी की उम्र 17 साल है."-डॉ. ब्रजेश कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल सासाराम
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: बहरहाल रोहतास पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है. जब पुलिस यह जान रही थी कि आरोपी नाबालिग है. उसे जुवेनाइल कोर्ट में प्रस्तुत भी किया गया. फिर पुलिस किस परिस्थिति में नाबालिग को हथकड़ी लगाकर दिनभर सामान्य कैदियों की तरह घुमाया. यह पूरा मामला जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटक्शन अधिनियम 2015 का उल्लंघन है. बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर रोहतास पुलिस की कार्यशैली को सवाल खड़ा कर दिया है.