रोहतास : बिहार के रोहतास में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. दिनदहाड़े दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में भगदड़ मच गई. लोग खौफजदा हैं और पुलिस तमाशबीन बनी रही. घटना दरीगांव इलाके के चंद्रवंशी नगर की है. बताया जाता है कि इस घटना को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. दोनों युवकों घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें :रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका
आपसी रंजिश में गोलीबारी : स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना का कारण आपसी रंजिश है. इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान कर ली गई है. एक युवक 19 वर्षीय मंतोष कुशवाहा मदन सिंह का पुत्र है. वहीं दूसरा घायल लल्लू गिरी भगवान गिरी का बेटा बताया गया. गोली लगने के बाद पहले तो दोनों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया. इसके बाद इसमें से एक की गंभीर हालत देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया.
एक युवक वाराणसी रेफर : बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लल्लू गिरी को वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं 19 वर्षीय मंतोष कुशवाहा का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है. दोनों घायल युवक खैरा गांव के निवासी है. इस घटना के बाबत एक पुलिस कर्मी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि "चंद्रवंशी नगर में गोलीबारी की सूचना मिली थी. जब यहां पहुंचे तो पता चला कि दो युवकों को गोली लगी है. एक को वाराणसी रेफर कर दिया गया".