बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: काला हिरण का शिकार करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, चेनारी थाने के SHO की भूमिका संदिग्ध

बिहार के रोहतास में काला हिरण का शिकार के मामले में विन विभाग की टीम ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में चेनारी थाने के SHO की भूमिका को संदिग्ध लग रहा है, जिसकी वन विभाग की टीम जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में काला हिरण का शिकार करने वाले गिरफ्तार
रोहतास में काला हिरण का शिकार करने वाले गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 12:41 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में काला हिरण का शिकार (Black Deer Kill In Rohtas) मामले में वन विभाग की टीम ने 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है, वहीं थानाध्यक्ष की संदिग्ध भूमिका मानते हुए जांच कर रही है. वन विभाग की टीम ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने तस्कर को पकड़ने के बाद उसे छोड़ दिया. इसको लेकर वन विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें चेनारी थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है.

यह भी पढ़ेंःkaimur News: वन विभाग ने काला हिरण का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

छानबीन कर रहा वन विभागः वन विभाग की टीम के अनुसार 17 सितंबर को सूचना मिली थी कि एक काले हिरण का शिकार किया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने छानबीन में चेनारी थाने से एक स्कॉर्पियो बरामद की, जिसमें काले हिरण का मांस और सींग रखा हुआ था. इसके बाद छानबीन में कुछ लोगों की भूमिका सामने आई. छापेमारी में चेनारी के लांझी एवं पेवंदी गांव के रहने वाले 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया. अन्य की तलाश की जा रही है.

"सूचना थी कि चेनारी क्षेत्र के कुछ लोगों ने काला हिरण का शिकार किया है. हिराण का मांस व सींग एक स्कॉर्पियो में रखा हुआ है. वन विभाग की टीम ने चेनारी थाना परिसर से उक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया है. उसमें से काला हिरण का सिंघ व मांस पाया गया. जांच के क्रम में 2 लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है. 4 आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है. चेनारी थानाध्यक्ष व अन्य की लापरवाही की विस्तृत रूप से जांच चल रही है."-मनीष कुमार, डीएफओ, रोहतास

एसपी ने कार्रवाई की बात कहीः इस मालमे में चेनारी थानाध्यक्ष की भी भूमिका सामने आई है. वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आरोप लगाया है कि चेनारी थानाध्यक्ष ने तस्कर को पकड़ने के बाद उसे छोड़ दिया. लेन देन कर मामला को रफा दफा कर दिया गया. इसके मामले में वन विभाग ने जांच करने की बात कही है. वहीं रोहतास एसपी ने भी रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की बात कही है.

"काला हिरण का शिकार का मामला सामने आया है. हिरण के अवशेष को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. दूसरी ओर वन विभाग के द्वारा तस्करों की गिरफ्तारी की बात सामने आई हैं. वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

थानाध्यक्ष से पूछताछः दअरसल, रोहतास के कैमूर पहाड़ी के जंगलों में फिर एक बार काले हिरण का शिकार का मामला सामने आया है. हैरानी वाली बात यह है कि वन विभाग के टीम ने चेनारी थाना परिसर में लगे एक स्कॉर्पियो के अंदर से हिरन का सींग तथा मांस बरामद किया है. वन विभाग की टीम ने चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार के कार्यशाली को लेकर घंटो पूछताछ की है. हालांकि इसकी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details