रोहतासःबिहार के रोहतास सदर अस्पताल में चोरी (Theft in Rohtas Sadar Hospital) का मामल सामने आया है. केबल तार चुराने के आरोप में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे अस्पताल परिसर स्थित पेड़ में बांध दिया. आरोपी को तकरीबन डेढ़ घंटे तक पेड़ से ही बांधे रखा. युवक बार-बार गुहार लगा रहा था कि उसने कुछ नहीं किया, वह निर्दोष है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.
यह भी पढ़ेंःGopalganj News: चोरी के लग्जरी तीन गाड़ियों के साथ चार गिरफ्तार, वाहनों को दिल्ली से मणिपुर ले जा रहे थे
पूछताछ कर रही है पुलिसः मामला नगर थानाक्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर का है. बुधवार को अस्पताल के गार्ड ने युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान रूपेश कुमार के रूप हुई है, जो नोखा थानाक्षेत्र के नौडीहा निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र बताया जा रहा है. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे पूलिस पूछताछ कर रही है. इस दौरान युवक बार-बार बोल रहा था कि उसने कोई चोरी नहीं की.