बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Murder: रोहतास में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जलाकर मार डालने का लगाया आरोप - suspicious death of married woman

रोहतास में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
रोहतास में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By

Published : Jun 7, 2023, 7:38 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतासमें 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. वहीं मृतका के मायका वालों ने ससुराल वालों पर केरोसिन छिड़क जलाकर मार डालने का संगीन आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने ससुर,पति,गोतनी सहित चार लोगों पर प्रताड़ित करने व जलाकर कर मारने का आरोप लगाया है. घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले का जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: रोहतास में तगादा करने गए गल्ला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शव देखते ही परिजन हुए बेहोश:मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि मेरी बहन को आये दिन ससुराल वाले मारते पीटते थे. बुधवार को सुबह जब किचेन में गयी तो बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. देखते ही देखते किचेन से धुआं निकलने लगा. जिससे बहन झुलस गयी और उसकी मौत हो गयी. अनुमंडल अस्पताल में शव को देखते मृतका के बहन बेबी व भाभी बेहोश हो गई. बड़े भाई गोरख व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

"12 पत्थर मोहल्ले से एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल जांच की जा रही है."- नगर थानाध्यक्ष, डेहरी

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा :घटना के संबंध में बताया जाता है कांति देवी सुबह बुधवार को खाना बनाने किचेन में गयी और माचिस जलाते ही आग के लपटों की चपेट में आ गई. घटना के बाद आनन-फानन में मृतका के परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम में रेफर कर दिया.जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

जलाकर मारने आरोप:मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि मृतका औरंगाबाद जिला के दाउनगर थाना के कनाथ निवासी कांति देवी की शादी वर्ष 2017 में बारह पत्थर निवासी टुना कुमार सोनी से हुई थी. परिजनों ने ससुर,पति, गोतनी सहित चार लोगों पर प्रताड़ित करने व जलाकर कर मारने का आरोप लगाया है.वहीं डेहरी नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details