बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News : मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप - ETV Bharat Bihar

रोहतास जेल में बंद कैदी की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मेडिकल बोर्ड के गठन पर पोस्टमार्टम होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 6:55 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में मंडल कारा में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है. मृतक के पुत्र ने पिता के साथ मारपीट का आरोप पुलिस पर लगाया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शराब पीने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया था. मृतक का शव अभी भी कैदी वार्ड के अंदर है.

ये भी पढ़ें - रोहतास: उम्रकैद की सजा काट रहे 80 साल के एक कैदी की मौत

रोहतास जेल में बंद कैदी की मौत : मिली जानकारी के मुताबिक, विचाराधीन कैदी मुन्ना चौधरी जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मंडलकारा में कैद था. उसकी इलाज के दौरान सासाराम के सदर अस्पताल में मौत हो गई. बताया जाता है कि 19 जुलाई को डेहरी थाना क्षेत्र के मथुरी से मुन्ना चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी. वह शराब के मामले में गिरफ्तार हुआ था. उस मामले में वह जेल में बंद था. इधर मुन्ना चौधरी की मौत के बाद मंडल कारा प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन अस्पताल पहुंचे.

मेडिकल बोर्ड के गठन पर होगा पोस्टमार्टम : मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार को उसके पिता की गिरफ्तारी हुई थी, वही बृहस्पतिवार को मुन्ना चौधरी को सासाराम के सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. पुत्र ने अपने पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के आरोप के बाद दंडाधिकारी की तैनाती की जा रही है एवं मेडिकल बोर्ड के गठन के उपरांत ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल मृतक के परिजन सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के पास बैठे हुए हैं.

''शराब पीने के आरोप में मेरे पिता को मथुरी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट के निशान उनके शरीर पर भी हैं. फिर अस्पताल में लाकर एडमिट करा दिया, जहां मौत हो गई.''- संतोष कुमार, मृतक के पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details