बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Road Accident: NH-2 पर तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को कुचला, ट्रैक्टर चालक की मौत, 4 लोग घायल - रोहतास में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को कुचला

रोहतास सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर चालक सड़क पर अपनी खराब ट्रैक्टर को ठीक करने में जुटा था.

तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को कुचला
तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को कुचला

By

Published : Jun 25, 2023, 11:57 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे ट्रैक्टर की मरम्मत कर रहे ड्राइवर सहित 5 लोगों को कुचल डाला. इस हादसे के दौरान चालक की जहां मौके पर ही मौतहो गई वहीं 4 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ये भी पढे़ंःRohtas Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

सड़क पर ट्रैक्टर ठीक कर रहा था ड्राइवर: घटना दरिगांव इलाके के ताराचण्डी के समीप की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एक बालू लदा हुआ ट्रैक्टर अचानक सड़क पर खराब हो गया. जिसे ट्रैक्टर का ड्राइवर सड़क पर ही उतर कर ठीक करने लगा. तभी उसी दौरान साथ चल रहे कुछ और ट्रैक्टर के ड्राइवर उतर कर ट्रैक्टर की मरम्मत को देखने लगे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने सभी को कुचल दिया और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

चालक सुभाष बिंद की मौतःइस हादसे मे कैमूर जिला के भगवानपुर थाना के रहने वाले पेशे से चालक सुभाष बिंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य रंजीत सिंह, रितेश पांडे, बबलू बारी तथा बुद्धन कुमार घायल हो गए. हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जुट गई.

"एक ड्राइवर सड़क पर उतर कर अपना ट्रैक्टर ठीक कर रहा था. वहीं पर कुछ अन्य ट्रैक्टर के ड्राइवर भी खड़े थे. तभी सामने से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था, वहीं पर सभी को कुचलते हुए निकल गया. एक चालक सुभाष बिंद की मौत हो गई है"-अमित सिंह, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details