रोहतास: बिहार के रोहतास में टॉप 20 व 10 की सूची में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ एसपी के निर्देश पर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत किरहिंडी मोड़ के पास कोयला लदे ट्रक के चालक की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ हीगिरफ्तार अपराधियों की संख्या चार हो गई है.
ट्रक ड्राइवर हत्या मामले में एक गिरफ्तार: दअरसल गिरफ्तार आरोपी डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ला निवासी कृष्ण यादव पिता राजमोहन सिंह है, जिसके विरुद्ध तिलौथू थाना में भी हत्या मारपीट के मामले दर्ज हैं. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र में 18 मार्च 2023 को किरहिंडी मोड़ के पास एक ट्रक से अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि वह उसी ट्रक का चालक था.
"लावारिस हालत में मिले चालक के शव को कब्जे में लेकर शिवसागर थाना में प्राथमिकी संख्या 125/023 दर्ज करते हुए विशेष टीम बनाई गई थी. अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. तकनीकी आधार पर अभियुक्तों की पहचान के बाद लगातार छापेमारी की जा रही थी."- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास