बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime : RPF ने यात्री का फोन चुरा कर भाग रहे शातिर चोर को खदेड़ कर पकड़ा - ETV Bharat Bihar

रोहतास में मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ ने आरोपी विकास कुमार को रंगे हाथ जबोच लिया. आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पीपी डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas
Rohtas

By

Published : Jul 25, 2023, 7:33 PM IST

रोहतास :बिहार में आने वाले ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में रेल यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में आरपीएफ विशेष सर्च अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर एक यात्री का फोन चुरा कर भाग रहे शातिर चोर को आरपीएफ में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - रोहतास: बाइक लेकर फरार हुआ चोर, CCTV में कैद हुई घटना

रोहतास में मोबाइल चोर गिरफ्तार :आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को लेकर निगरानी के क्रम में रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए शातिर चोर को मोबाइल के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान शातिर ने अपना नाम विकास कुमार (30 वर्ष) है. विकास रोहतास के बस्तीपुर का रहने वाला है.

''मोबाइल धारक श्याम कुमार तिवारी आज शाम रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन के टिकट काउंटर पर लाइन लगकर टिकट ले रहे थे. इसी दरम्यान पीछे खड़ा व्यक्ति उनका मोबाइल फोन अचानक खींचकर भागने लगा. हालांकि वह आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया.''- रामविलास राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर

'आगे की कार्रवाई की जा रही' :आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शातिर के पास से तलाशी के दौरान स्मार्ट फोन बरामद हुआ. अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पीपी डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया है. घटना के संबंध में मोबाइल धारक श्याम तिवारी के द्वारा एक लिखित शिकायत रेल पीपी डेहरी ऑन सोन में दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मामले में जब्त मोबाइल की अनुमानित कीमत 12 हजार रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details