रोहतास :बिहार के रोहतास में छेड़खानी का मामला सामने आया है. दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को अधेड़ ने लव लेटर देकर प्यार का इजहार किया. इसके बाद बच्ची ने वह लेटर अपनी परिजन को जाकर दिखा दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर जमकर धुनाई की. यह पूरा मामला डेहरी नगर थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना जब पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और फिर थाने ले गई.
ये भी पढ़ें :Bihar Crime: शराबी ने बीच सड़क लड़की को छेड़ा, 500 का ऑफर दिया, ठुकराने पर फाड़ दिए कपड़े
चिट्ठी में लिखी थी अकेले मिलने की बात : मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा को गलत नीयत से पत्र देते हुए लोगों ने एक अधेड़ को पकड़ लिया. दरअसल, बच्ची से जब लोगों ने पूछा कि उसके हाथ में क्या हो दिखाओ तो उसने वह चिट्ठी सभी को दिखा दी और बता दिया कि इस आदमी ने मुझे यह चिट्ठी दी और इसमें अपना फोन नंबर भी दिया था और बोला था कि मुझे फोन करना. साथ ही लड़की ने कहा कि चिट्ठी में अकेले मिलने की बात भी लिखी थी.
"मैं इसको मामा मामा बोलती थी. यह कई बार मुझे आते-जाते रोककर हाल-चाल पूछता था. कभी समोसा खरीदकर दे देता था, तो कभी पकौड़ी खरीदकर देता था. मैंने जाकर अपनी मां को भी बताया कि मैकनिक मामा समौसा खरीद कर दिये हैं. आज हमको यह चिट्ठी लिखकर दिया और बाद में अकेले मिलने बोला. इसमें गलत बात लिखी थी. तब मैंने चिट्ठी अपने नाना को दे दी".-पीड़ित छात्रा
स्कूल से लौटने के वक्त थमाई चिट्ठी : बताया जाता है कि आरोपी अधेड़ ने स्कूल से लौट रही छात्रा को जब चिट्ठी थमाई तो उसने अपने परिजन को दे दी. इसके बाद जब मामला बिगड़ने लगा तो आरोपी भागकर अपने बेटे के घर में जाकर छुप गया. वहां भी पहुंचकर लोगों ने उसे घर से निकाला और पिटाई शुरू कर दी. तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
पंखा-कूलर का मैकनिक है आरोपी : बताया जाता है कि आरोपी अधेड़ पंखा-कूलर का मैकनिक है. कुछ दिन पूर्व वह पीड़िता के घर पंखा बनाने गया था. इस दौरान उसने परिवार से दोस्ती गांठ ली और पीड़िता की मां को बहन कहने लगा. लड़की उसे मामा कहती थी. इसके बावजूद वह उसपर गलत नजर रख रहा था और आज उसे एक चिट्ठी थमा दी. इसके बाद बवाल हुआ. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.