रोहतास:बिहार के रोहतास में मोटर पार्ट्स व्यावसाई पिता-पुत्र अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में अपहृत पिता पुत्र बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने अपहरण के 36 घंटे के बाद पिता पुत्र के सकुशल बरामदगी की है. अपहर्ताओं ने बढ़ते पुलिसिया दबाव के कारण छोड़ भाग गए. वहीं मुक्त होने के बाद व्यवसायी पुत्र द्वारा फोन कर इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा ने बरामदगी की पुष्टि की है.
9 जून का मामलाःदरअसल, मामला 9 जून का बताया जा रहा है. रोहतास के मोटर पार्ट्स व्यावसाई पिता-पुत्र के अपहरण का मामला सामने आया था. बाइक सवार पिता पुत्र के नहीं लौटने पर बेचैन परिजनों ने इसकी सूचना बारुण व डेहरी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. अब 36 घंटे बाद बरामदगी की बात सामने आ रही है. हालांकि इस मामले में अपराधियों के द्वारा परिजनों से 3 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला भी सामने आया था, लेकिन परिजनों व पुलिस ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी थी.
दुकान बंद कर जा रहे थे घर:बताया जाता है बाइक सवार पिता अख्तर अंसारी व पुत्र आसिफ रजा प्रतिदिन की तरफ पाली रोड में स्थित अपने मोटर पार्ट्स दुकान को बंद कर बाइक से अपने घर औरंगाबाद जिले के सीरीस जा रहे थे. शनिवार रात करीब 9 बजे तक पिता पुत्र जब अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. किंतु पिता पुत्र का मोबाइल बंद बताने लगा. परिजनों ने तब जाकर अपने जानने वालों व डेहरी के कुछ व्यवसाइयों से इसकी जानकारी लेने का प्रयास किया।
"पिता पुत्र के बरामदगी कर ली गई है. वरीय अधिकारियों को इस बात सूचना दे दी गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी."- शुभांक मिश्रा, एएसपी डेहरी
पुलिस कर रही छापेमारी:हालांकि पुलिस द्वारा अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है. लेकिन बताया जाता है कि पुलिस दबिश के कारण अपहर्ता पिता-पुूत्र को छोड़ कर भाग निकले वही पुलिस पिता पुत्र को बरामद कर पूछताछ में जुटी है मामले में छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित एक मोटर पार्ट्स व्यवसाई पिता पुत्र को शनिवार की रात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.