बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, नवादा की पुलिसकर्मी की बेटी से किया था रेप का प्रयास - ETV bharat news

रोहतास में बिजली विभाग के जेई को नवादा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद नवादा पुलिस जेई को अपने साथ लेकर रवाना हो गई. किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में जेई की गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 9:24 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में महिला पुलिसकर्मी की बेटी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में फरार बिजली विभाग के जेई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जेई की गिरफ्तारी अकोढीगोला थाना क्षेत्र से किया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद नवादा पुलिस आरोपी बिजली विभाग के जेई को अपने साथ ले गई है. वह एक साल से फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: रोहतास दुष्कर्म और हत्याकांड : पुलिस ने दिखाई सक्रियता, आरोपी गिरफ्तार


"जेई की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में पुलिस टीम अकोढीगोला पहुंची और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर एक पावर सबस्टेशन के समीप से जेई की गिरफ्तारी की गई. जेई से पूछताछ के बाद न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा जाएगा."-अजय मौआर,अकबरपुर थानाध्यक्ष

रोहतास में बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार: बताया जाता है कि जेई वर्ष 2022 में नवादा थाना क्षेत्र में तैनात था. इसी दौरान पूर्व में उसके खिलाफ एक मामले में शिकायत करने वाली थाना की एसडीपीओ के घर जाकर जेई ने विद्युत मीटर व तार को नोचते हुए उसपर प्राथमिक दर्ज की थी. जबकि बिजली चोरी कांड की जांच में यह पाया गया कि एसडीपीओ एक वैध उपभोक्ता थी. प्रतिमाह विद्युत विपत्र भी जमा करती थी.

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास:दर्ज प्राथमिकी के कुछ दिन बाद एसडीपीओ की प्रतिक्रिया जानने की नीयत से जेई उसके घर में पहुंचा और उनकी अनुपस्थिति पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं किशोरी के शोर मजाने के बाद लोग जुटे तो किसी तरह वह भाग खड़ा हुआ. इस मामले में अकबरपुर थाना में 5 अप्रैल 2022 को कांड संख्या 143 के तहत जेई पर पास्को एक्ट व नाबालिग से दुष्कर्म के असफल प्रयास की प्राथमिकि दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकि के बाद एसडीपीओ व एसपी द्वारा कांड के अनुसंधान उपरांत कांड को सत्य पाया गया.

हाईकोर्ट ने जमानत खारिज की: वहीं घटना के कुछ माह बाद ही नवंबर में जेई का पदस्थापन अकोढीगोला क्षेत्र में हो गया. जेई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूर्व में उसके घर बक्सर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र गई. किंतु उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. इस दौरान जमानत लेने के लिए जेई द्वारा उच्च न्यायालय तक प्रयास किया गया. किंतु उसकी जमानत खारिज हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details