रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में पत्नी के नौकरी करने से नाराज पति ने बेतरतीब तरीके से उसके बाल काट (Crime In Rohtas) दिये. इसके अलावा महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. मामला जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव गांव का है. महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर : संदिग्ध अवस्था में मिला किशोरी का शव, हादसे के समय घर में थी अकेली
एसपी के आदेश पर प्राथमिकीः नासरीगंज थाना में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला नगमा खातून ने रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने कहा कि मामले में दोषी पति और अन्य लोगों पर कार्रवाई होगी. एसपी के आदेश पर नासरीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
नगमा खातून के पति बेरोजगार हैंः नासरीगंज के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली नगमा खातून ने बताया कि उनके पति जावेद अंसारी बेरोजगार हैं. ऐसे में घर चलाने के लिए पत्नी नगमा खातून दूसरे के घर में जाकर घरेलू काम करती है और अपने एक बच्ची का पालन पोषण करती है. नगमा ने बताया कि दूसरों के घरों में जीविका चलाने के लिए काम करने जाना, उसके पति को नागवार गुजरता है. इससे नाराज पति ने गुस्से में आकर मेरे बाल काट दिए और मेरे साथ मारपीट भी की.
पीड़ित मां ने दामाद पर कार्रवाई की मांग कीःपीड़ित नगमा खातून की मां जहरा खातून ने बताया कि शादी के बाद से दामाद मेरी बेटी के साथ मारपीट करता रहता है. वह हर बात को बर्दाश्त करती थी, लेकिन इस बार तो उसने सारी हदें ही पार की है. उसे सजा मिलनी ही चाहिए.
ये भी पढ़ें-दहेज में 50 हजार रुपये नहीं दिए तो विवाहिता का घोंट दिया गला, ससुरालवाले शव फेंककर फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP