रोहतासः बिहार के रोहतास में हत्या का मामला सामने आया है. एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना जिले के शिवसागर के बड्डी ओपी थाना क्षेत्र के गोतहर गांव की बतायी जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.
इसलिए पत्नी को मार दियाः मृतका की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई. आरोपी पति ज्ञानि नाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब मीडिया ने आरोपी पति से घटना का कारण पूछा तो हैरान रह गई. आरोपी पति का कहना है हि वह मानसिक रूप से बीमार है. उसकी पत्नी बार बार उससे झगड़ा करती थी. उसने बताया कि वह मानसिक बीमारी का दवा भी खाता है. गुस्से में आकर उसने ऐसा कदम उठाया.
घटनास्थल पर ही महिला की मौतः आरोपी पति ने बताया कि घटना के दिन उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने लगी. जिससे उसे काफी गुस्सा आ गया और घर में रखे कुदाल लेकर हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पति के चेहरे पर शिकन तक नहीं है.
"हम काफी टेंशन में थे. मेरा दिमाग खराब है, इसके लिए दवा भी खाते हैं. मेरी पत्नी हमसे झगड़ा करने लगी. मुझे गुस्सा आ गया, इसलिए कुदाल उठाकर मार दिए."-ज्ञानि नाथ महतो, आरोपी पति