रोहतास: बिहार में बात-बात पर बंदूक चलाना आम बात हो गई है. शादी ब्याह जैसे या किसी भी सार्वजनिक जगह पर हर्ष फायरिंग करना कानूनी जुर्म है, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में ताजा मामला बिहार के रोहतास से आया है. जहां पूर्व मुखिया के मौजूगी में भोजपुरी गाने पर हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस पूर्व मुखिया समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
रोहतास में हर्ष फायरिंग:दअरसल, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का एक हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भोजपूरी गाने पर नाच के दौरान कुछ लोग राइफल से फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो तीन दिन पूर्व के सूर्यपूरा थाना के अगरेर कला का है. जहां गोपाल दुबे के यहां एकादशी का भोज था. जिसमें पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे. वहीं पूर्व मुखिया जी के पीछे बैठे नागेंद्र सिंह नामक व्यक्ति राइफल से फायरिंग करते दिख रहे हैं.
पुलिस कर रही छापेमारी:बहरहाल वायरल वीडियो में किस प्रकार लापरवाही पूर्वक राइफल से फायरिंग की जा रही है. भोजपुरी गाने पर नर्तकी थिरक रही थी. तभी बंदूक से फायरिंग की जाती है. ऐसे में किसी की जान भी जा सकती थी. बता दे कि रोहतास जिला में आए दिन हर्ष फायरिंग की खबरें सामने आते रहती है. बहरहाल सूर्यपूरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमार ने वायरल वीडियो के आधार पर नागेंद्र सिंह सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.