बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime : 2 साल से फरार हार्डकोर अपराधी टोल प्लाजा से गिरफ्तार, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा - रोहतास में आर्म एक्ट कांड में फरार

रोहतास में 2 साल से फरार हार्डकोर अपराधी टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिए गए. दोनों अपराधियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि दोनों को जाल बिछाकर पकड़ा गया है.

crime Hardcore Criminal Arrested in Rohtas with weapon
crime Hardcore Criminal Arrested in Rohtas with weapon

By

Published : Jul 11, 2023, 3:45 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में हार्डकोर बदमाशों को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रोहतास पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस व एसटीएफ के सहयोग से विभिन्न कांड के अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान रोहतास में आर्म एक्ट कांड में फरार चल रहे दो अपराधियों को शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद.. आरोपी फरार

अवैध हथियार कांड के फरार अपराधी गिरफ्तार: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 9 सितंबर 2021 को नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर तांतों टोला स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास अपराध कर्मियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था. इस संबंध में नासरीगंज थाने में कांड संख्या 155/21 दर्ज की गई थी.

लंबे समय से फरार थे दोनों आरोपी : एसपी ने बताया कि इस कांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सूचना मिली की घटना में संलिप्त अपराधी विंध्याचल से सासाराम की ओर आ रहे हैं, तभी पुलिस ने जाल बिछाकर टोल प्लाजा के समीप से अपराधी जैक सिंह उर्फ जैकी जो पोखराहा का रहने वाला है, तथा विशाल यादव नासरीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है, दोनो को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में पूर्व में भी दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

''गिरफ्तार अपराध कर्मियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधी टॉप टेन में शामिल हैं. इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध नासरी गंज थाने में तीन-तीन कांड दर्ज हैं, जिसे पुलिस तकरीबन 2 सालों से तलाश कर रही थी. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details