रोहतास: बिहार के रोहतास में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित रोहतास व्यवहार न्यायालय ने 14 साल पुराने एक हत्या के मामले में आरोपियों को दोषी करार दिया है. दअरसल अपर सत्र न्यायधीश तीन के न्यायालय ने सोमवार को 2009 के मामले में चार आरोपियों को दोषी करार दिया. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक अनील सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर 14 साल पहले सासाराम रेल थाना में दर्ज हुई थी.
2009 में हुई थी हत्या: पूरा मामला 20 फरवरी 2009 का है जहां अभियुक्तों ने अपने ही गांव के एक पटीदार शक्तिधर सिंह उर्फ मंटू को ताराचंडी मंदिर घूमने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद डेड बॉडी को सासाराम रेलवे कॉलोनी के पास रेल ट्रैक पर फेंक दिया था. अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक अनील सिंह ने बताया कि हत्या का कारण संपत्ति हड़पना था.
"मामला 20 फरवरी 2009 का है जिसमें चार आरोपियों को दोषी करार दिया गया है, वहीं एक अभियुक्त नथुनी सिंह की ट्रायल के दौरान मौत हो गई थी. अभियोजन पक्ष के द्वारा इस मामले में कुल छह गवाहों की गवाही न्यायालय में दर्ज कराई गई थी."-अनिंल कुमार सिंह, अपर लोक अभियोजक