रोहतास में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार रोहतास:बिहार के रोहतास में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां टीवी सीरियल सावधान इंडिया देख कर 5 साइबर फ्रॉड बदमाशों ने गुजरात के बिजनेसमैन से 10 लाख ठगी कर ली. रोहतास पुलिस ने साइबर क्राइम के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए रोहतास के 5 साइबर अपराधी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से ठगी के 5 लाख कैश भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Cyber Crime : साइबर सेंटर पर कॉल अटेंड करने के मामले में बिहार नंबर वन, हर घंटे हो रही 100 ठगी
गुजरात के शख्स से 10 लाख की ठगी:पूरे मामले की जानकारी देते हुए डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि विगत 17 जून को गुजरात के सूरत स्थित कोटि में साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज की कराई गई थी. जिसमें गुजरात बिजनेसमैन पीटी बगेला से साइबर क्रिमिनल्स ने 10 लाख रुपए की ठगी कर ली थी. सूरत पुलिस ने रोहतास पुलिस को जानकारी दी. मामले में त्वरित कार्रवाई के दौरान अनुसंधान में पता चला कि 5 लाख रुपए डेहरी नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया के रहने वाले अंकुर उर्फ सहज राठौर के खाते से निकासी की गई है.
सीरियल सावधान इंडिया देखकर लिया आइडिया:एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अंकुर से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर चार और लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें शुभम कुमार, रौशन कुमार दोनों बारह पत्थर के रहने वाले हैं, असरफ अली व अशफाक दोनों जामताड़ा के रहने वाले हैं. इन चार आरोपियों को चुना भट्टा मोड़ से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एंड्रॉइड फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों ने बताया कि उन्होंने टीवी पर आने वाले फेमस सीरियल सावधान इंडिया देखा, जिसके बाद साइबर क्राइम को अंजाम दिया.
"साइबर अपराधियों का कनेक्शन जामताड़ा के एक बड़े गैंग से हैं. पांच आरोपियों को चुना भट्टा मोड़ से गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों ने अपनी संलिप्तता इस कांड में स्वीकार की है. अपराधियों के पास के 5 लाख रुपये बरामद किये गये हैं."- शुभांक मिश्रा, एएसपी डेहरी
जामताड़ा से कनेक्शन:एएसपी ने बताया कि रत पुलिस के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर सभी 5 लोगों को साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसकी सूचना सूरत पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमिनल्स का कनेक्शन जामताड़ा के एक बड़े गैंग से हैं. यह गैंग टीवी सीरियल और फिल्में देखकर साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देता है. गिरफ्तार बदमाशों को सूरत पुलिस को सौंपा जा रहा है.