रोहतास :बिहार के रोहतास में बडहरी ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट के दौरान धारदार हथियार से एक बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. बताया जाता है कि आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना के बाद जख्मी हालत में पीड़ित को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें :रोहतास: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 12 घायल
आरोपियों ने बंधक बनाकर पीटा : घटना के बारे में पीड़ित के पुत्र ने बताया कि पड़ोस के लोग जमीन विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा करते रहते हैं. इसी सिलसिले में 5 से 6 की संख्या में आए आरोपियों ने मेरे पिता और मां के साथ मारपीट की. इसकी सूचना देने के लिए जब मैं भागता-भागता बडहरी थाना पहुंचा, तो इसी बीच बदमाशों ने मेरे पिता के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
"मैं सुबह छह बजे घूमने गया था. जब वापस घर आया तो देखा मेरे मां- बाबूजी को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है. जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे भी बदमाशों ने पकड़ लिया. इसके बाद किसी तरह मैं जान बचाकर वहां से भागा और बडहरी थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. इसी दौरान बदमाशों ने बाबूजी का प्राइवेट पार्ट काट लिया."-पीड़ित का बेटा
बुजुर्ग की हालत गंभीर : घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. यहां ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया, लेकिन घायल बुजुर्ग की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया तथा सरकारी एंबुलेंस से उसे पटना भेज दिया गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.