रोहतास : बिहार के रोहतास में बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर ग्रामीण कल से ही मजदूर के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की चेतावनी दी है. इसके लिए लकड़ी, कफन सहित सारे सामान का बंदोबस्त भी कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए नाराज लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
झुलसने से एक मजदूर की मौत, 2 जख्मी: बता दें कि पिछले दो सितंबर को रोहतास थाना छेत्र के बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में साफ सफाई के दौरान साइक्लोन हादसे में झुलसने से तीन मजदूर घायल हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौत घटना के दिन हो गई थी.
मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन: वहीं इलाज के दौरान राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में रविवार की रात को एक और मजदूर अशोक पासवान की मौत हो गई. वहीं तीसरा इलाजरत है. इसके बाद आक्रोशित मजदूर एवं स्थानीय लोगों ने रविवार की देर रात से ही फैक्ट्री के गेट पर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा नौकरी की मांग पर अड़े हैं.