बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Murder: रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में 2 को मारी गोली, एक की मौत - ETV bharat news

रोहतास से बड़ी खबर आ रही है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक घायल है. घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले की है.पुलिस मामले का छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या
रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 6, 2023, 11:05 PM IST

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही. आलम यह है कि बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ लूट, हत्या, चोरी, छिनतई जैसे आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं एक अन्य युवक घायल है. जिसे आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मां को बचाने के दौरान बेटी गंभीर रूप से जख्मी

"अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. जबकि एक युवक घायल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी." -नगर थानाध्यक्ष

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या:घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. मृतक अफरोज आलम उर्फ चीकू के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं घायल शानू अली को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. शानू अली के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पुलिस कर रही जांच: सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. वही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है. यह घटना आलमगंज की बताई जाती है. मृतक बाबू अफरोज आलम पपीता का कारोबार करता था तथा पाठनटोली का रहने वाला था. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले जांच की जा रही है.प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details