रोहतास:बिहार के रोहतास में चर्चित राजद नेता और मुखिया पति पप्पू हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को मारने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. बेखौफ अपराधियों ने गवाह को तीन गोली मारी थी. जिससे वह घायल हो गया था. परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कमलेश मोहन यादव, भोला यादव, विक्की कुमार एवं पंकज कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
Rohtas Crime: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अपराधियों ने पप्पू हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को मारी थी गोली - ईटीवी भआरत न्यूज
रोहतास में पप्पू हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को गोली मारने वाला आरोपी फरार है. दो दिन बाद भी रोहतास पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन डरे और सहमे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें:Firing In Rohtas: RJD नेता पप्पू हत्याकांड में चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी 3 गोली
परिजनों ने लगाई सुरक्षा की मांग:दअरसल इंद्रपुरी इलाके के भेड़ी बीघा में फकीरा यादव को तीन गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के दो दिन बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं डॉक्टरों की माने तो फकीरा यादव अब खतरे से बाहर है. वहीं परिजनों का कहना है कि घटना के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से हमलोग डरे और सहमे हुए हैं. वहीं परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ साथ सुरक्षा की मांग की है.
परिजनों में भय का माहौल :परिजनों ने बताया कि इस प्रकार की घटना थाना क्षेत्र में आम हो गई है. बताया जाता है कि घायल फकीरा यादव द्वारा पुलिस को अपराधियों के बारे में कुछ सुराग भी दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक पर कदम रख रही है, किंतु अब तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि मुखिया पति सह राजद नेता पप्पू यादव हत्याकांड में फकीरा यादव गवाह है. जिसे गवाही नहीं देने को लेकर लगातार अपराधियों द्वारा धमकी भी दी जाती थी.
"परिजनों ने आवेदन दिया है. जिसमें कमलेश मोहन यादव,भोला यादव, विक्की कुमार एवं पंकज कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अतवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, इंद्रपुरी ओपी