बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में थाना परिसर से हथकड़ी के साथ 'विधायक' फरार, 4 महीने में पकड़ाया लेकिन हो गया फुर्र - रोहतास क्राइम न्यूज

रोहतास पुलिस को पिछले कुछ समय से एक शातिर अपराधी की तलाश थी. करीब तीन चार माह से वह आरोपी पुलिस के साथ चोर-पुलिस का खेल, खेल रहा था. शनिवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी ठीक से सुस्ता भी नहीं पायी थी कि रविवार की सुबह वह चोर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. पढ़ें, विस्तार से.

रोहतास
रोहतास

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:18 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में थाना परिसर से हथकड़ी के साथ एक अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस कस्टडी से कैदी के फरार होने की रोहतास एसपी विनीत कुमार ने पुष्टि की है. मामला डेहरी नगर थाने क्षेत्र से जुड़ा है.

क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पीछे रहने वाला बबलू फारुकी उर्फ विधायक नामक आरोपी को शनिवार की रात नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर चोरी-छिनतई और मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस बबलू फारुकी को गिरफ्तार करने के बाद रात में एक कमरे में हथकड़ी लगाकर बंद करके रखा था. रविवार की सुबह उसे जैसे ही कमरे से निकालकर थाना के हाजत में डाला जा रहा था वह मौके का फायदा उठाकर भाग गया.

पुलिस के हाथ फिर खालीः मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले तीन चार माह से विधायक नामक आरोपी की तलाश थी. वह लगातार चकमा देकर फरार हो जा रहा था. पुलिस ने उसे शनिवार की रात गिरफ्तार किया था. रविवार की सुबह वह पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित फरार हो गया. अब पुलिस फिर से आरोपी की तलाश में जुटी है. इस मामले में फिलहाल नगर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.


"डेहरी नगर थाना परिसर से एक कैदी के भागने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी."-
विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

इसे भी पढ़ेंः VIDEO : पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त को जमादार ने इस तरह से दबोचा

इसे भी पढ़ेंः 3 थानाध्यक्ष और एक दारोगा को एसपी ने किया सस्पेंड, एसआई लाइन क्लोज, केस की जांच में गड़बड़ी करने का आरोप

Last Updated : Dec 24, 2023, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details