रोहतास: बिहार के रोहतास में थाना परिसर से हथकड़ी के साथ एक अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस कस्टडी से कैदी के फरार होने की रोहतास एसपी विनीत कुमार ने पुष्टि की है. मामला डेहरी नगर थाने क्षेत्र से जुड़ा है.
क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पीछे रहने वाला बबलू फारुकी उर्फ विधायक नामक आरोपी को शनिवार की रात नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर चोरी-छिनतई और मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस बबलू फारुकी को गिरफ्तार करने के बाद रात में एक कमरे में हथकड़ी लगाकर बंद करके रखा था. रविवार की सुबह उसे जैसे ही कमरे से निकालकर थाना के हाजत में डाला जा रहा था वह मौके का फायदा उठाकर भाग गया.
पुलिस के हाथ फिर खालीः मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले तीन चार माह से विधायक नामक आरोपी की तलाश थी. वह लगातार चकमा देकर फरार हो जा रहा था. पुलिस ने उसे शनिवार की रात गिरफ्तार किया था. रविवार की सुबह वह पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित फरार हो गया. अब पुलिस फिर से आरोपी की तलाश में जुटी है. इस मामले में फिलहाल नगर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.