रोहतास में प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग. रोहतास: बिहार के रोहतास में बिक्रमगंज प्रखंड के प्रमुख राकेश कुमार 'लाली' पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की. प्रखंड प्रमुख के दाहिने हाथ में गोली लगी है. घायल प्रखंड प्रमुख का बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गयी.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas Crime : रोहतास में जमानत पर छूटे बदमाश ने चचेरे भाई को गोली से उड़ाया, वारदात से गांव में तनाव
"प्रखंड कार्यालय में बैठक कर निकल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. हाथ में गोली लगी है. भाग कर जान बचाई. बदमाशों को नहीं पहचान पाए. दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था."- राकेश कुमार लाली, प्रखंड प्रमुख
क्या है मामला: राकेश कुमार लाली राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता हैं. रोहतास जिला प्रखंड प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय से बैठक कर निकल रहे थे तभी उनपर बदमाशों ने फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. फायरिंग करने के बाद वे फरार हो गये.
बदमाशों ने उनकी गाड़ी के ऊपर भी फायरिंग की. कार में गोली लगने के निशान देखे जा सकते हैं.
क्या कहा पुलिस नेः रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग की सूचना मिली है. उनके दाहिने हाथ में जख्म आया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है. घायल प्रखंड प्रमुख ने भी घटना के बारे में जानकारी दी है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा. जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.