बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में ड्यूटी पर जाने के दौरान SI पर जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद, 5 लोगों के खिलाफ FIR - ETV Bharat Bihar

Attack On Sub Inspector in Rohtas: रोहतास में बिक्रमगंज थाना के सब इंस्पेक्टर पर ऑन ड्यूटी जानलेवा हमला हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है.

रोहतास में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला
रोहतास में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:15 AM IST

रोहतास में एसआई पर हमला

सासाराम:बिहार के रोहतास मेंसब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमलाहुआ है. घटना बीती रात की है, जब बदमाशों ने करीब साढ़े दस बजे नगर के नटवार रोड में रहने वाले थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पर जानलेवा हमला किया है. हमले में वह बुरी तरह से घायल हुए हैं. हालांकि जब तक सूचना के मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची, तब तक सभी हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने बगल के होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

गंभीर हालत में एसआई सासाराम रेफर:बदमाशों के हमले में घायल सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया. फिलहाल सब इंस्पेक्टर खतरे से बाहर बताए जाते है.

क्या बोले प्रभारी डीएसपी?: घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी डीएसपी सर्किल इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे सब इंस्पेक्टर विस्कोमन के सामने वाली गली में अपने किराये के कमरे से थाना में ओडी ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी गली में खड़े कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हुई. उसके बाद सभी युवकों ने मिलकर सब इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन जारी: हमले से घबराकर सब इंस्पेक्टर अपने कमरे की ओर भागने लगे लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया. किसी तरह जान बचा कर भागे सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने थाने को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दौड़ते हुए थाने से अन्य पुलिसकर्मी आए लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे. पुलिस ने पास के होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें हमलावर नजर आ रहे हैं.

"घटना के रात से ही चिन्हित अभियुक्तों के घर पर पुलिस की छापेमारी जारी है. आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी धाराओं में केस दर्ज की गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- देवराज राय, सर्किल इंस्पेक्टर सहप्रभारी डीएसपी

ये भी पढ़ें: पटना में वारंटी को पकड़ने गए दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सच साबित हुई DGP की बात

Last Updated : Nov 4, 2023, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details