सासाराम:बिहार के रोहतास मेंसब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमलाहुआ है. घटना बीती रात की है, जब बदमाशों ने करीब साढ़े दस बजे नगर के नटवार रोड में रहने वाले थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पर जानलेवा हमला किया है. हमले में वह बुरी तरह से घायल हुए हैं. हालांकि जब तक सूचना के मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची, तब तक सभी हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने बगल के होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.
गंभीर हालत में एसआई सासाराम रेफर:बदमाशों के हमले में घायल सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया. फिलहाल सब इंस्पेक्टर खतरे से बाहर बताए जाते है.
क्या बोले प्रभारी डीएसपी?: घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी डीएसपी सर्किल इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे सब इंस्पेक्टर विस्कोमन के सामने वाली गली में अपने किराये के कमरे से थाना में ओडी ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी गली में खड़े कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हुई. उसके बाद सभी युवकों ने मिलकर सब इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया.