बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में दिनदहाड़े एसिड अटैक में झुलसा व्यक्ति, दहशत में लोग - रोहतास में आपसी रंजिश

Acid Attack In Rohtas: रोहतास से दिनदहाड़े एसिड अटैक की बड़ी वारदात सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस मामले की जाच में जुटी है.

एसिड अटैक में झुलसा व्यक्ति
एसिड अटैक में झुलसा व्यक्ति

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 2:25 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास में एक शख्स पर दिनदहाड़े एसिड अटैक कर दिया गया. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि बीती रात पीड़ित के घर के दरवाजे पर फायरिंग भी गई थी, उसके बाद आज अहले सुबह एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया गया.


रोहतास में दिनदहाड़े एसिड अटैकः जानकारी के मुताबिक जिले के करगहर इलाके में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति नरेश राम पर एसिड फेंक दिया गया. इसके बाद आनन -फानन में आंशिक रूप से झुलसे 40 वर्षीय दिनेश राम को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में पीड़ित का इलाज चल रहा है. पीड़ित शख्स ने अपने गांव के ही लोगों पर एसिड फेंकने का आरोप लगाया है.


घर के दरवाजे पर बैठा था शख्सः घायल के पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजीश चल रही है. उसी में उसके घर के दरवाजे पर बीती रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया. उसके बाद आज सुबह जब उसके पिता घर के दरवाजे पर बैठे थे, तब कुछ लोगों ने एसिड से अटैक कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी और फिर पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया.

मौके पर पहुंची पुलिस
"गांव के ही कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. उनसे पुरानी रंजिश चल रही है. ये उन्हीं का काम है. कल रात में हमारे घर के दरवाजे पर फायरिंग भी हुई थी. मामला दर्ज काराया गया है. पिता जी का इलाज चल रहा है" - गोलू कुमार, पीड़ित का पुत्र

मामले की जांच में जुटी पुलिसःइधर इसे लेकर करगहर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घटना की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है, हर पहलू पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पीड़ित दिनेश राम को सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में एसिड अटैक की बेटी ने तोड़ा दम: भावुक हुए लोग, बोले- 'बेटी शर्मिंदा है हम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details