बिहार

bihar

पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का निर्णय होगा आत्मघाती साबित- भाकपा माले

By

Published : Jun 3, 2021, 7:26 PM IST

नीतीश सरकार के पंचायत परामर्श समिति के फैसले का रोहतास में भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

भाकपा माले का विरोध
भाकपा माले का विरोध

रोहतास : सूर्यपुरा दावथ दिनारा में भाकपा-माले ने पंचायतों को भंग किए जाने के सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए प्रतिवाद मार्च किया. माले नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता की मांग को सरकार ने अनसुना किया है.

ये भी पढ़ें- भाकपा माले का आरोप: बिहार सरकार टीकाकरण को लेकर गैर जिम्मेवार, शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान

नीतीश कुमार केंद्र सरकार की तरह तानाशाह हो गए हैं. जनप्रतिनिधियों की भूमिका को कम करना इस भयावह दौर में आत्मघाती साबित होगा. कोविड के प्रति जागरूरकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था. लेकिन सरकार ने इसपर तनिक भी ध्यान नहीं दिया. यदि पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने का कोई नियम नहीं था तो क्या सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती थी.

ये भी पढ़ें- पंचायत परामर्श समिति के फैसले का CPIM ने किया विरोध, कहा- सरकार फिर से करे विचार

प्रखंड के माले कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रदर्शन किया. प्रतिवाद में अरबिंद कुमार, भरत पासवान, सुदामा राम, विजय कुमार, संजय कुमार, चंद्रशेखर राम, जितेंद्र राम, सुनिल कुमार, जय प्रकाश राम, टेंगर राम, कौशल किशोर आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details