बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: CAB के विरोध में माले ने फूंका PM मोदी का पुतला - माले का नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रर्दशन

माले कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. माले के जिला सचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नागरिकता संशोधन बिल को देश के लिए खतरनाक बताया.

CPI protest against CAB in rohtas
CAB को माले ने देश के लिए बताया खतरनाक

By

Published : Dec 14, 2019, 3:26 PM IST

रोहतास: जिले में सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

'नागरिकता संशोधन बिल देश के लिए खतरनाक'
इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. माले के जिला सचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नागरिकता संशोधन बिल को देश के लिए खतरनाक बताया.

सीपीआई के जिला सचिव का बयान

ये भी पढ़ें:भाड़े को लेकर विवाद में छात्र की हत्या के बाद फूटा लोगों का आक्रोश, पुलिस ने भांजी लाठी

'संविधान के खिलाफ काम कर रही सरकार'
प्रदर्शन कर रहे है माले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है. संविधान में सभी धर्मों को समान अधिकार देने की बात कही गई है. लेकिन बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. जिसके खिलाफ पूरे देश में आवाज उठ रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details