रोहतास: महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ एकदिवसीय सत्याग्रह किया. ये सत्याग्रह जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट गेट के सामने किया गया. इस दौरान सत्याग्रह में मौजूद लोगों ने महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके हत्यारे गोडसे को देशद्रोही बताया.
गांधीजी की शहादत दिवस पर CPI ने किया सत्याग्रह आंदोलन, NRC और CAA का किया विरोध - सासाराम
सीपीआई के जिला संयोजक राम भरत सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में डिटेंशन कैंप बनाए जा रहे हैं. जिसका हम विरोध करते हैं.
वाम दलों के एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन में केंद्र सारकार का जमकर विरोध किया गया. वहीं, आरोप लगाया गया कि देश को हिंदू राष्ट्र और मनु स्मृति को संविधान बनाया जा रहा है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. वहीं, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए वामदल के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सावरकर और मनुस्मृति के नक्शे कदम पर चलना चाहती है. इसीलिए देश में एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे कानून बना रही है.
डिटेंशन कैंप का विरोध
सीपीआई के जिला संयोजक राम भरत सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में डिटेंशन कैंप बनाए जा रहे हैं. जिसका हम विरोध करते हैं. वहीं, जब तक केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए को वापस नहीं ले लेती तब तक वो इसी तरह सत्याग्रह चलाते रहेंगे.